भोपाल में आलमी तब्लीगी इज्तिमा 8 दिसंबर से, देशभर से जुटेंगे 10 लाख लोग
- कोरोना के बाद पहली बार विदेशी जमात भी आएंगी, अधिकारियों की डयूटी लगाई गई
भोपाल, 5 दिसंबर (हि.स.)। हर साल की तरह बार भी राजधानी भोपाल के ग्राम धासीपुरा ईंटखेड़ी में मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा धार्मिक उत्सव सालाना आलमी तब्लीगी इज्तिमा आगामी 8 दिसंबर से शुरू हो रहा है, जो 11 दिसंबर तक चलेगा। चार दिन तक राजधानी में इबादत का दौर चलेगा। इसमें देशभर से करीब 10 लाख से ज्यादा धर्मावलंबी शरीक होंगे। कोरोनाकाल के बाद पहली बार विदेशी जमात भी आएंगी।
एडिशनल डीसीपी बसंत कौल ने मंगलवार को बताया कि ईंटखेड़ी में इस साल 80 एकड़ में पंडाल लगेगा। यहां इज्तिमा की तैयारियां तेज गति से चल रही हैं। आलमी तब्लीगी इज्तिमा के लिए आयोजन स्थल तैयार है। यहां देश-विदेश आने वाली जमातें आएंगी। देश के अन्य प्रदेशों से आने वाले जमातियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। मप्र के जिलों से आने वाली जमातों और स्थानीय जमातियों के लिए भी हलके तय कर दिए गए हैं। इज्तिमागाह पर पिछले कई दिनों से जारी कामों के बीच यहां जमातियों के ठहरने की व्यवस्था तेजी गति से की जा रही है। यहां आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडू, छत्तीसगढ, कर्नाटक, बरार, नागपुर, गुजरात, मुंबई, वादी, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, नेपाल, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, दिल्ली की जमातियों के लिए व्यवस्था की गई है। अलग-अलग जिलों से आने वाली जमातों की व्यवस्था की गई है।
यहां विदेशी मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। इज्तिमागाह पर रहबर जमात, निगरानी जमात, गुमशुदा और कुतुबखाना के लिए भी अलग से इंतजाम किए गए हैं। इज्तिमागाह की जरूरतों के लिहाज से यहां एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, यूनानी आदि के चिकित्सा शिविर मौजूद रहेंगे। फायर ब्रिगेड और सुरक्षा शिविर भी यहां बनाए गए हैं। इसमें तंबाकू, पालीथीन के उत्पादों पर प्रतिबंध रहेगा।
इधर, भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने इज्तिमा में कानून व्यवस्था आदि बनाएं रखने के लिए अधिकारियों की डयूटी लगाई है। उन्होंने बताया कि सालाना तब्लीगी इज्तिमा में भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों का आगमन नगर एवं आयोजन स्थल पर होता है। इज्तिमा में विभिन्न प्रदेशों एवं अन्य स्थानों से भी मुस्लिम धर्मावलंबियों की जमातें शामिल होती है। इज्तिमा स्थल पर दुआ की नमाज के दिन भी कार्यकम स्थल इज्तिमा के दौरान बड़ी संख्या में लोग बाहर से आते हैं। आयोजन के दौरान आवश्यक समुचित व्यवस्था बनाये रखने के लिये अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर ने बताया कि अनुविभागीय दण्डाधिकारी आशुतोष शर्मा मोबाइल नंबर 9893808000 इज्तिमा स्थल की व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभारी अधिकारी रहेंगे तथा इनके सहयोग के लिये तथा सहायक प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार चौरसिया मोबाइल नंबर 9329318596, नायब तहसीलदार सोनिया परिहार मोबाइल नंबर 9584346470 एवं प्रभारी नायब तहसीलदार लोकेश चौहान मोबाइल नंबर 9479344444 ईटखेडी इज्तिमा स्थल पर एवं कन्ट्रोल रूम से निरन्तर समन्वय बनाकर इज्तिमा संबंधी समस्त व्यवस्थाएं संभालेंगे।
उक्त अधिकारी पुलिस नियंत्रण कक्ष से निरंतर सम्पर्क में रहेंगे तथा इज्तिमा की व्यवस्थाओं में लगे हुये अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाये रखेंगे। आठ से 11 दिसंबर तक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पारीयों के सभी प्रभारी अधिकारी सम्पूर्ण परिसर एवं परिसर के आसपास पार्किग एवं अन्य स्थल की समुचित व्यवस्थाओं के सबंध में पुलिस एवं अन्य विभागों से आवश्यक समन्वय स्थापित कर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। कंट्रोल रूम में ड्यूटीरत सभी अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि पार्किग व्यवस्था सुदृढ़ रहे साथ ही आपातकाल की स्थिति में चिन्हांकित वैकल्पिक मार्गों से जनता के निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं इज्तिमा क्षेत्र में उपस्थित मेडीकल टीम का समुचित उपयोग सुनिश्चित किया जाए तथा आसपास के अस्पतालों के सम्पर्क में रहकर आवश्यकतानुसार उसका उपयोग कंट्रोल रूम के सतत् सम्पर्क में रहकर शांतिपूर्ण तरीके से कार्यकम सम्पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए। सभी तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट आवश्यकतानुसार इज्तिमा की व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए अपने अधिनस्थ पटवारियों की ड्यूटी लगा सकेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।