मिथुन चक्रवर्ती के रोड शो पर हमला, आरोप तृणमूल पर
कोलकाता, 21 मई (हि.स.)। मेदिनीपुर में मंगलवार को अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती के रोड शो पर हमला हुआ है। कार्यक्रम के दौरान तृणमूल कार्यकर्ताओं पर बोतलें फेंकने का आरोप लगा है। भाजपा का आरोप है कि घटना पुलिस के सामने हुई।
मंगलवार सुबह मिथुन चक्रवर्ती भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल के समर्थन में रोड शो कर रहे थे। यह रोड शो मेदिनीपुर कलक्ट्रेट जंक्शन से केरानिटोला तक किया जाना था। मार्ग पर शेखपुरा रोड के पास तृणमूल समर्थक पोस्टर-बैनर के साथ भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। तृणमूल का यह प्रदर्शन युवा नेता अबीर अग्रवाल के नेतृत्व में चल रहा था।
जैसे ही भाजपा का जुलूस वहां पहुंचा, दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच गाली-गलौज और नोकझोंक हो गई। देखते ही देखते तृणमूल समर्थकों ने भाजपा के जुलूस पर बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं। माहौल को देखते हुए मिथुन चक्रवर्ती के रोड शो को रोक दिया गया। स्थिति संभालने के लिए पुलिस ने दोनों पक्षों को हटाया।
उल्लेखनीय है कि अगले शनिवार को मेदिनीपुर केंद्र पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान होना है। विधायक जून मालिया मेदिनीपुर लोकसभा सीट से तृणमूल प्रत्याशी हैं। वहीं, भाजपा ने यहां विधायक अग्निमित्रा पाल को मैदान में उतारा है। दोनों कलाकार हैं और दोनों विधायक हैं।
हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।