(अपडेट) चुनावी सभा में प्रियंका गांधी का आरोप- मोदी सरकार की सभी बातें खोखली
- गहलोत का वादा- कांग्रेस सत्ता में आई तो महिलाओं को हर साल मिलेंगे 10 हजार रुपये
झुंझुनू, 25 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार के पास कोई विजन नहीं है। केंद्र सरकार ने सब कुछ अपने उद्योगपति मित्रों को दे दिया। केंद्र सरकार किसानों के लिए काला कानून लाई और उसे वापस लिया। किसान सर्दी में धरने पर बैठे रहे, लेकिन उनसे बात नहीं की। उन्होंने कहा कि धर्म की राजनीति करने वाले समझ गए हैं कि काम करने की जरूरत नहीं है। धर्म-जाति का नाम लो और वोट बटोर लो। इस सिलसिले को हटाना होगा।
प्रियंका गांधी राजस्थान के झुंझुनू जिले के अरड़ावता गांव में पूर्व केन्द्रीय मंत्री शीशराम ओला की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के दौरान आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रही थी। देवनारायण मंदिर का जिक्र करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मंदिर में 21 रुपये का लिफाफा डाला। ऐसी ही इनकी योजनाएं हैं। मैं तो समझ गई हूं कि मोदी का लिफाफा खाली है। इनके वादे-घोषणाएं भी लिफाफे की तरह खोखले हैं।
प्रियंका ने महिला आरक्षण, इंदिरा रसोई, गैस सिलेंडर योजना, ओपीएस, फ्री बिजली, पेंशन का जिक्र किया। साथ ही केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के घूमने के लिये 16 हजार करोड़ के दो प्लेन खरीदे। 20 हजार करोड़ रुपये की संसद की नई इमारत बनाई, लेकिन किसान के लिए पैसा नहीं हैं। सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए पैसा नहीं है। प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार नये रोजगार पैदा नहीं कर रही हैं। पब्लिक सेक्टर कंपनी से रोजगार बनते थे, लेकिन उन्हें इस सरकार ने अपने बड़े उद्योगपति दोस्तों को बेच दिया। यदि सभी उद्योगपतियों को देते तो दिक्कत नहीं होती इससे रोजगार बढ़ते।
कार्यक्रम में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2 गारंटी दी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अगर कांग्रेस की सरकार आई तो प्रदेश के एक करोड़ पांच लाख परिवारों को 500 रुपये में गैस का सिलेंडर मिलेगा, साथ ही दो या तीन किश्तों में महिला मुखियाओं को प्रतिवर्ष 10 हजार रुपये सरकार देगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में हिंदुत्व का मुद्दा चलने वाला नहीं है। लंपी में गायें मरी हमने इलाज कराया, गायों के लिए बीमा कराया, जो कुछ किया वह आपके सामने है। सोशल सिक्योरिटी के क्षेत्र में राजस्थान सरकार की पहचान बनी। महिलाओं को कांग्रेस ने मजबूत किया।
इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश अध्य़क्ष गोविंद सिंह डोटासरा, परिवहन मंत्री बिजेन्द्र ओला ने भी सम्बोधित किया। मंच पर प्रियंका गांधी का पूर्व जिला प्रमुख राजबाला ओला ने लाल चुनरी ओढाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन भी शामिल हुये।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश सर्राफ/संदीप/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।