सर्वदलीय बैठक में बांग्लादेश संकट पर हुई चर्चा

WhatsApp Channel Join Now
सर्वदलीय बैठक में बांग्लादेश संकट पर हुई चर्चा


नई दिल्ली, 06 अगस्त (हि.स.)। केंद्र सरकार ने बांग्लादेश के राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा के लिए मंगलवार को संसद भवन में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बैठक में बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति और बांग्लादेश में उभरती स्थिति पर भारत के रुख के बारे में जानकारी दी।

जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में, संसद भवन में बैठक की तस्वीरें भी साझा कीं। उन्होंने कहा, “आज संसद में सर्वदलीय बैठक में बांग्लादेश में चल रहे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। सर्वसम्मति से मिले समर्थन और समझ की सराहना करता हूं।”

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story