रांची में संघ की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक का शुभारंभ
रांची, 12 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक का शुक्रवार को रांची के सरला बिरला विश्वविद्यालय परिसर में शुभारंभ हुआ। सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक का उद्घाटन किया। यह बैठक 14 जुलाई शाम 06 बजे तक चलेगी।
झारखंड के सह प्रांत प्रचार प्रमुख संजय कुमार आजाद के मुताबिक बैठक में सरसंघचालक डॉ. भागवत, सरकार्यवाह होसबाले, सभी छह सह सरकार्यवाह, सभी क्षेत्र प्रचारक, सह क्षेत्र प्रचारक, सभी प्रांतों के प्रांत प्रचारक, सह प्रांत प्रचारक और सभी कार्य विभागों के अखिल भारतीय अधिकारी तथा संघ प्रेरित विविध संगठनों के अखिल भारतीय संगठन मंत्री भाग ले रहे हैं।
बैठक में इस वर्ष हुए संघ शिक्षा वर्गों तथा कार्यकर्ता विकास वर्गों के वृत्त और समीक्षा, संघ शताब्दी कार्यविस्तार योजना की अभी तक हुई प्रगति, सामाजिक परिवर्तन के पांच विषयों के अनुभवों का आदान-प्रदान तथा वर्तमान परिदृश्य के संदर्भ में भी चर्चा होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/विकाश कुमार पांडे
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे / पवन कुमार श्रीवास्तव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।