कोयला आयात 2025-26 तक कम कर इस क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाना है : प्रह्लाद जोशी
नई दिल्ली, 15 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय कोयला, खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आज कहा कि 2025-26 तक कोयला मंत्रालय का लक्ष्य थर्मल कोयले के आयात को कम करना और इस क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर उत्पादन तकनीक को अपनाकर भूमिगत खदानों (यूजी) से कोयला उत्पादन को 2030 तक 100 मिलियन टन (एमटी) तक बढ़ाया जाएगा।
कोयला मंत्रालय ने आज यहां वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी प्रक्रिया के आठवें दौर की शुरुआत की। कुल 39 कोयला खदानें प्रस्तावित हैं।
नीलाम की जा रही खदानें कोयला उत्पादक राज्यों झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और बिहार में फैली हुई हैं।
इन 39 कोयला खदानों में से चार खदानों को सीएमएसपी/एमएमडीआर अधिनियम के तहत 7वें दौर के दूसरे प्रयास के तहत पेश किया जा रहा है, जहां पहले प्रयास में एकल बोली प्राप्त हुई थी। 8वें दौर के तहत पेश की जा रही 35 कोयला खदानों में से 16 कोयला खदानें नई हैं और 19 खदानें पहले की किश्तों से ली जा रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप
/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।