पुणे में आपात लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर पेड़ से टकराया, पायलट जख्मी
पुणे, 24 अगस्त (हि.स.)। महाराष्ट्र में पुणे जिले के ग्राम पौंड के पास शनिवार को एक हेलीकॉप्टर आपात लैंडिंग के दौरान बबूल के पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि उसमें सवार अन्य तीन लोगों को कोई चोट नहीं आई है।
पुणे के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) पंकज देशमुख ने मीडियाकर्मियों को बताया कि मुंबई से हैदराबाद जा रहा ग्लोबल हेक्ट्रा कंपनी का हेलीकॉप्टर खराब मौसम के चलते ग्राम पौंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त हेलिकॉप्टर में चार लोग सवार थे। मौसम बदलते ही पायलट ने हेलीकॉप्टर नीचे उतारने की कोशिश की लेकिन उतरते समय हेलीकॉप्टर बबूल के पेड़ से टकरा गया।
देशमुख ने बताया कि हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों ने चारों को बाहर निकाला। इनमें से एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पौंड पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। ग्रामीणों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। घायल होने के कारण पायलट आनंद को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हेलीकॉप्टर में सवार वीर भाटिया, अमरदीप सिंह, एसपी राम को कोई चोट नहीं आई है।
हादसे में सुरक्षित बचे यात्रियों ने बताया कि मुंबई के जुहू से हैदराबाद के लिए उडान भरने के बाद भारी बारिश के चलते विजिबिलिटी कम हो गई। नतीजतन उडान भरने मे दिक्कत आने लगी। जिसके चलते पाईलट ने कोंढावले गांव के पास लैंडिंग की असफल कोशिश की। इस के बाद बादल, कोहरा और बारिश के चलते हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुलकर्णी / पवन कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।