आर्मेनिया की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष सिमोनियन ने राज्यसभा के सभापति धनखड़ से मुलाकात की
नई दिल्ली, 17 दिसंबर (हि.स.)। आर्मेनिया की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष एलन सिमोनियन ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से संसद भवन में मुलाकात की। दोनों की चर्चा के मुख्य विषय अंतर-संसदीय संबंध, शिक्षा, अर्थव्यवस्था और द्विपक्षीय हित के अन्य विषय थे।
धनखड़ ने एक्स पोस्ट में कहा कि चर्चा लोकतंत्रों के बीच इतिहास में निहित दीर्घकालिक संबंधों पर केंद्रित रही और द्विपक्षीय व्यापार एवं संपर्क को मजबूत करने के महत्व को रेखांकित किया गया। दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने में भारत और आर्मेनिया के बीच संसदीय आदान-प्रदान की भूमिका पर भी प्रकाश डाला।
आर्मेनिया की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष सिमोनियन ने भारतीय संसद के उच्च सदन का भी दौरा किया और मानद अतिथियों की विजिटर बुक में एक नोट लिखा। भारत की आधिकारिक यात्रा पर आये आर्मेनिया के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने इससे पहले सोमवार को आर्मेनिया की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष सिमोनियन के नेतृत्व में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात की थी।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।