बदलापुर एनकाउंटर में मारे गए अक्षय शिंदे का शव दफनाया जाएगा
मुंबई, 25 सितंबर (हि.स.)। बदलापुर एनकाउंटर में मारे गए अक्षय शिंदे के शव को दफनाए जाने का निर्णय उसके पिता अन्ना शिंदे ने लिया है। बाम्बे हाई कोर्ट ने बुधवार को पुलिस को अक्षय शिंदे का अंतिम संस्कार करवाने में मदद करने का आदेश दिया है। अक्षय के परिवार ने उसके शव का अंतिम संस्कार करने के लिए जगह नहीं मिलने की शिकायत कोर्ट में की थी। इस पर सरकारी वकील ने उनसे कहा कि सरकार उन्हें जगह मुहैया कराएगी। हम नगर निगम प्रशासन से चर्चा करेंगे और अक्षय शिंदे के अंतिम संस्कार के लिए जगह उपलब्ध कराएंगे।
अन्ना शिंदे के वकील अमित कटारनवारे ने बुधवार को हाई कोर्ट को बताया था कि मृत अक्षय शिंदे के शव का अंतिम संस्कार करने का विरोध किया जा रहा है। इस पर कोर्ट ने कहा कि पुलिस इस संबंध में अक्षय के पिता की मदद करें और अंतिम संस्कार के लिए श्मशान में जगह उपलब्ध करवाएं। अन्ना शिंदे के वकील अमित कटारनवारे ने कहा कि सबूतों को नष्ट होने से रोकने के लिए अक्षय शिंदे के शव को दफनाने का फैसला लिया गया है। भविष्य में अगर कोई सबूत मिला तो उसके शव को दोबारा कब्र से निकाला जाएगा।
उल्लेखनीय है कि बदलापुर दुष्कर्म मामले के आरोपित की मुंब्रा में पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई थी। मंगलवार को अक्षय शिंदे का अंडरकैमरा पोस्टमार्टम किया गया और उनका शव मुंब्रा पुलिस को सौंपा गया है। अक्षय के पिता अन्ना शिंदे ने पुलिस से शव लेने से लेकर अंतिम संस्कार करने तक पुलिस सुरक्षा देने की मांग की है।
-----------------------------------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।