(अपडेट) उदयपुर : अभिनेता अक्षय कुमार पहुंचे वनवासी कल्याण परिषद के छात्रावास

(अपडेट) उदयपुर : अभिनेता अक्षय कुमार पहुंचे वनवासी कल्याण परिषद के छात्रावास
WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) उदयपुर : अभिनेता अक्षय कुमार पहुंचे वनवासी कल्याण परिषद के छात्रावास


(अपडेट) उदयपुर : अभिनेता अक्षय कुमार पहुंचे वनवासी कल्याण परिषद के छात्रावास


उदयपुर, 28 फ़रवरी (हि.स.)। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार बुधवार को उदयपुर में खेरवाड़ा स्थित वनवासी कल्याण परिषद द्वारा जनजाति बच्चों के लिए बनाए गए छात्रावास पहुंचे। इस छात्रावास के निर्माण के लिए अक्षय कुमार ने सहयोग प्रदान किया था। छात्रावास पूर्ण होने तथा संचालन शुरू होने पर अपने वादे के अनुसार वे आए और बच्चों से मिले। वहां उन्होंने बच्चों के साथ आरती भी की और बच्चों की नोटबुक्स भी देखीं।

राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद जोशी ने बताया कि खेरवाड़ा के खोखादरा में वनवासी कल्याण पारिषद द्वारा बनाए गए हरिओम छात्रावास के निर्माण में अक्षय कुमार ने एक करोड़ रुपये का सहयोग प्रदान किया था। उन्होंने वहां पहुंचकर बच्चों के साथ पूजा-अर्चना-आरती की। अक्षय कुमार को अपने बीच पाकर बच्चे गद्गद हो उठे। बच्चों ने अक्षय कुमार के साथ फोटो भी खिंचवाई।

जनजाति सुरक्षा मंच के प्रदेश संयोजक लालूराम ने बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे यहां नियमित दिनचर्या के तहत आरती की तैयारी की जा रही थी कि अचानक कई गाड़ियों का काफिला यहां पहुंचा। सभी चौंक गए। सब सोचने लगे कि इतनी गाड़ियां एक साथ हॉस्टल में कहां से और क्यों आईं। अचानक सबकी नजरें गाड़ी से उतरे अक्षय कुमार पर पड़ीं। बस फिर क्या था, उन्हें देखकर बच्चों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अपने प्रोग्राम के बारे में अक्षय ने किसी को नहीं बताया था। वे बच्चों को सरप्राइज देने आए थे। उन्होंने यहां बच्चों के साथ समय बिताया। बच्चों से परिचय लिया। उनके साथ खूब खेले। इसके बाद उन्होंने बच्चों की कॉपियां देखीं। उनसे सवाल किए। अक्षय ने भी बच्चों के मन की बात भी समझी और जमकर सेल्फी ली। बच्चों के संग ग्रुप फोटो भी क्लिक करवाया।

छात्रावास में अक्षय करीब 15 मिनट रुके। इस दौरान उन्हें मालूम हुआ कि कुछ देर में आरती शुरू होने वाली है। वे भी आरती के लिए रुक गए और आरती में शामिल हुए। बच्चों के साथ उन्होंने भी ’ओम जय जगदीश हरे’ आरती का गायन किया।

खेरवाड़ा के पूर्व विधायक नानालाल अहारी ने बताया कि अक्षय कुमार ने अब इसी क्षेत्र में कन्या छात्रावास बनाने के लिए एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। इसके लिए उन्होंने वनवासी कल्याण परिषद के पदाधिकारियों से कहा कि वह जमीन देखना शुरू करें ताकि हॉस्टल का निर्माण किया जा सके।

सालभर पहले अक्षय ने यहां वनवासी कल्याण परिषद के छात्रावास और भवन निर्माण में सहयोग किया था। इसका नाम राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद हरिओम आश्रम छात्रावास रखा गया है। अभी छात्रावास में 25 बच्चे रहते हैं। बुधवार को अक्षय कुमार शूटिंग के बिजी शेड्यूल को छोड़ कर यहां आए और अब कन्या छात्रावास के लिए एक करोड़ दान देने की घोषणा की। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता विमल कोठारी, परिषद के जिलाध्यक्ष कांतिलाल खराड़ी और आश्रम प्रमुख ईश्वरलाल भी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/ईश्वर/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story