राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के बाद बोले अखिलेश यादव, लोकसभा चुनाव में भाजपा का होगा सफाया
कोलकाता, 19 मार्च (हि.स.)। समाजवादी पार्टी की कोलकाता में आयोजित दो दिवसीय कार्यकारिणी बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में देश से भाजपा का सफाया करने के लिए हमने पूरी प्लानिंग और तैयारी कर ली है। इसमें सहयोग के लिए सभी क्षेत्रीय राजनीतिक दलों से बातचीत चल रही है। उन्होंने आगे कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग भाजपा की हार का कारण बनेगी। भाजपा जो आज कर रही है, वही काम पहले अपने विरोधियों के साथ कांग्रेस किया करती थी, इसलिए जो हाल देश की जनता ने कांग्रेस का किया है वही भाजपा का भी होगा। देश में महंगाई आसमान छू रही है बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है।
सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि सपा इस बार अमेठी और रायबरेली से भी उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रही है। दो दिवसीय बैठक में निर्णय लिया गया है कि पार्टी बूथ स्तर को मजबूत करने के लिए काम करेगी। जाति गणना को मुद्दा बनाने के साथी अति पिछड़ों को साथ जोड़ने की मुहिम तेज की जाएगी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में सभी सीटों पर सपा चुनाव लड़ेगी।
हिन्दुस्थान समाचार /भानुप्रिया /गंगा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।