अखिल बाथौ महासभा के 13वें त्रिवार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए अमित शाह

अखिल बाथौ महासभा के 13वें त्रिवार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए अमित शाह
WhatsApp Channel Join Now
अखिल बाथौ महासभा के 13वें त्रिवार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए अमित शाह


अखिल बाथौ महासभा के 13वें त्रिवार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए अमित शाह


अखिल बाथौ महासभा के 13वें त्रिवार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए अमित शाह


शोणितपुर (असम), 20 जनवरी (हि.स.)। शोणितपुर जिला के ढेकियाजुली में आयोजित अखिल बाथौ महासभा के 13वें त्रिवार्षिक सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिस्सा लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा, असम सरकार के मंत्री अशोक सिंघल, बीटीआर के मुख्य कार्यकारी पार्षद प्रमोद बोडो भी मौजूद रहे।

अमित शाह तीन दिवसीय असम और मेघालय के दौरे पर गत गुरुवार को गुवाहाटी होते हुए मेघालय पहुंचे थे। मेघालय के बाद वे असम के शोणितपुर जिला मुख्यालय तेजपुर में शुक्रवार की दोपहर बाद पहुंचने के बाद कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। एसएसबी के 60वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अमित शाह ढेकियाजुली में अखिल बाथौ महासभा के 13वें त्रिवार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए। सम्मेलन में गृह मंत्री ने ने कहा कि बवराई बाथौ असम के बोडो समुदाय की प्राचीन आस्था का प्रतिनिधित्व करता है और हमारी प्रकृति के संरक्षण में निहित है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story