दरगाह अजमेर शरीफ के गद्दी नशीन ने की बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों की निंदा
नई दिल्ली, 06 अगस्त (हि.स.)। दरगाह अजमेर शरीफ के गद्दी नशीन हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने बांग्लादेश में हालिया हिंसा और विभिन्न धार्मिक समुदायों के पूजा स्थलों पर हमलों की निंदा की है। उन्होंने कहा कि ऐसी नफरत और असहिष्णुता के कार्य हमारे शांति, सम्मान और एकता के सिद्धांतों के विरुद्ध हैं।
अजमेर शरीफ के गद्दी नशीन और चिश्ती फाउंडेशन के चेयरमैन हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं, जातीय अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों पर हमलों की कड़ी निंदा करते हैं। ये हिंसात्मक कृत्य न केवल व्यक्तियों और समुदायों को हानि पहुंचाते हैं बल्कि हमारे विविध और जुड़े हुए विश्व के ताने-बाने को भी खतरा पहुंचाते हैं। यह अनिवार्य है कि हम एकजुट होकर शांति, परस्पर सम्मान और सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की वकालत करें। आइए हम मिलकर ऐसा वातावरण बनाएं जहां प्रत्येक व्यक्ति, चाहे उसका धर्म कोई भी हो, सौहार्द और सुरक्षा में जी सकें।
उन्होंने कहा कि हम सभी नेताओं और समुदायों से आग्रह करते हैं कि वे इन मुद्दों को सुलझाने और सौहार्द और समझ की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक साथ आएं।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।