बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों की अजमेर दरगाह के गद्दीनशीन ने की निंदा

WhatsApp Channel Join Now
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों की अजमेर दरगाह के गद्दीनशीन ने की निंदा


नई दिल्ली/अजमेर, 06 अगस्त (हि.स.)। अजमेर शरीफ दरगाह गरीब नवाज के गद्दीनशीन और चिश्ती फाउंडेशन के चेयरमैन हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने बांग्लादेश में हालिया हिंसा और विभिन्न धार्मिक समुदायों के पूजा स्थलों पर हमलों की कड़ी निंदा की हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी नफरत और असहिष्णुता के कार्य हमारे शांति, सम्मान और एकता के सिद्धांतों के विरुद्ध हैं।

सलमान चिश्ती ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं, जातीय अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों पर हमला निंदनीय हैं। यह हिंसात्मक कृत्य न केवल व्यक्तियों और समुदायों को हानि पहुंचाते हैं, बल्कि हमारे विविध और जुड़े हुए विश्व के ताने-बाने को भी खतरा पहुंचाते हैं। यह अनिवार्य है कि हम एकजुट होकर शांति, परस्पर सम्मान और सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की वकालत करें।हमें मिलकर ऐसा वातावरण बनाना चाहिए जहां प्रत्येक व्यक्ति, चाहे उसका धर्म कोई भी हो, सौहार्द्र और सुरक्षा में जी सके। उन्होंने बंगलादेश के सभी नेताओं और समुदायों से आग्रह किया है कि वह इन मुद्दों को सुलझाने और सौहार्द्र और समझ की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक साथ आएं।

हिन्दुस्तान समाचार/ मोहम्मद औवैस

हिन्दुस्थान समाचार / मोहम्मद शहजाद / प्रभात मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story