राकांपा अजीत पवार गुट के 4 नेता और 24 पदाधिकारी शरद पवार के साथ आए

WhatsApp Channel Join Now
राकांपा अजीत पवार गुट के 4 नेता और 24 पदाधिकारी शरद पवार के साथ आए


मुंबई, 17 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार) गुट के 4 नेता और 24 पदाधिकारी बुधवार को शरद पवार के गुट वाली राकांपा में शामिल हो गए। विधानसभा चुनाव से पहले अजीत पवार खेमे से इतनी बड़ी तादाद में नेताओं के शरद पवार के गुट में वापसी करने से उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को करारा झटका लगा है। यह सभी नेता और पदाधिकारी अजीत पवार के नजदीकी बताए जा रहे हैं।

अजित पवार समूह के नेता अजित गव्हाणे, वरिष्ठ नेता आजम पानसरे, शहर अध्यक्ष तुषार कामठे और पूर्व विधायक विलास लांडे ने मंगलवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद आज यह सभी नेता पुणे के बारामती में स्थित एक कार्यक्रम में राकांपा (शरद पवार) में शामिल हो गए हैं। इनके साथ कुल 24 पदाधिकारी भी शरद पवार की पार्टी में शामिल हुए हैं। यह सभी पिंपरी चिंचवड़ नगरनिगम के पूर्व नगरसेवक हैं।

इन नेताओं ने कहा कि अजीत पवार गुट के और भी कई नेता जल्द शरद पवार की पार्टी में आने वाले हैं। इसलिए आगामी विधानसभा से पहले पिंपरी चिंचवड़ में शरद पवार गुट की ताकत बढ़ गई है। हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में अजीत पवार की पार्टी का सिर्फ एक उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल रहा था, जबकि शरद पवार की पार्टी के आठ उम्मीदवार चुनाव जीते हैं। इसके बाद से अजीत पवार की पार्टी में असंतोष होने से तमाम नेता घरवापसी करने के लिए शरद पवार की पार्टी में आने को इच्छुक हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव / सुनीत निगम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story