पहलगाम हमले को लेकर विवादित बयान देने वाले एआईयूडीएफ विधायक अमीनुल गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
पहलगाम हमले को लेकर विवादित बयान देने वाले एआईयूडीएफ विधायक अमीनुल गिरफ्तार


गुवाहाटी, 24 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर विवादित बयान देने वाले एआईयूडीएफ विधायक अमीनुल इस्लाम को असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। असम पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

असम पुलिस ने सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि धींग विधायक अमीनुल इस्लाम द्वारा सार्वजनिक रूप से भ्रामक और भड़काऊ बयान दिया गया था जो वायरल हो गया था। जिससे प्रतिकूल स्थिति पैदा होने की संभावना थी। नागांव पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और विधायक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि विधायक के खिलाफ नागांव पुलिस थाने में धारा 152/196/197(1)/113(3)/352/353 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

23 अप्रैल को एक रैली के दौरान विधायक इस्लाम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने इन हमलों का राजनीतिक फायदा उठाने के लिए इस्तेमाल किया। इस बयान के बाद राज्यभर में विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग तेज हो गई थी।

इधर, एआईयूडीएफ प्रमुख मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने विधायक के बयान से पार्टी को अलग करते हुए कहा कि मैंने सुना कि अमीनुल इस्लाम को उनके बयान को लेकर गिरफ्तार किया गया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि ये उनके निजी विचार हैं, पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। हमारी पार्टी राज्य सरकार के साथ खड़ी है, क्योंकि आतंकवाद का कोई धर्म या जाति नहीं होता।

मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने पुलिस की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक्स पर कहा कि असम सरकार उन सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी जो पहलगाम में हुए भयावह, पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बचाव करने का साहस करेंगे। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट रूप से जान लें, जो लोग निर्दोष नागरिकों की क्रूर हत्या को उचित ठहराने, सामान्य बनाने या कमजोर करने का प्रयास करते हैं, वे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का प्रयोग नहीं कर रहे हैं - वे भारत की आत्मा के खिलाफ खड़े हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

Share this story