एयरबस ने डायनेमैटिक टेक्नोलॉजीज को दिया ए220 विमान के दरवाजे बनाने का बड़ा ठेका

एयरबस ने डायनेमैटिक टेक्नोलॉजीज को दिया ए220 विमान के दरवाजे बनाने का बड़ा ठेका
WhatsApp Channel Join Now
एयरबस ने डायनेमैटिक टेक्नोलॉजीज को दिया ए220 विमान के दरवाजे बनाने का बड़ा ठेका


नई दिल्ल, 8 फ़रवरी (हि.स.)। एयरबस ने अपने ए220 विमानों के सभी दरवाजे बनाने का ठेका एक भारतीय कंपनी डायनेमैटिक टेक्नोलॉजीज को दिया है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और एयरबस इंडिया के अध्यक्ष रेमी माई-अर्ड ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह घोषणा की।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत सरकार के 'मेक इन इंडिया' दृष्टिकोण को महत्वपूर्ण बढ़ावा देते हुए एयरबस ने अपने ए220 फैमिली विमान के दरवाजों के निर्माण और संयोजन के लिए बेंगलुरु स्थित डायनेमैटिक टेक्नोलॉजीज के साथ एक अनुबंध किया है। यह भारत को दिए गए सबसे बड़े एयरोस्पेस निर्यात अनुबंधों में से एक है।

इसके पहले एयरबस इंडिया और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक रेमी माइलार्ड ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ए220 विमान मॉडल प्रस्तुत किया। इस दाैरान नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) और डायनेमैटिक टेक्नोलॉजीज के सीईओ और प्रबंध निदेशक उदयंत मल्होत्रा उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story