दिल्ली में एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में, सोमवार को घने कोहरे का अलर्ट

WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली में एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में, सोमवार को घने कोहरे का अलर्ट


नई दिल्‍ली, 28 दिसंबर (हि.स)। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्‍ली में रविवार को वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई है, जबकि समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 390 रहा। इसके अलावा कई इलाकों में धुंध की परत भी छाई हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों में यह जानकारी मिली है।

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जारी एक बयान में सोमवार को बहुत घने कोहरे का ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। साथ में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 22 और सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ‘समीर’ ऐप पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के 19 निगरानी केंद्रों ने वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया है, जिसमें आनंद विहार में एक्यूआई सबसे ज्यादा 457 दर्ज किया गया है।

मंडी हाउस इलाके का एक्यूआई भी 423 है। इसके अलावा राजघाट के आस-पास के इलाके का एयर क्वालिटी इंडेक्स 399 है, जबकि शेष केंद्रों में वायु गुणवत्ता का स्तर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार शहर में न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो मौसम के औसत से 0.5 डिग्री कम है, जबकि अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से 2.1 डिग्री अधिक है।

सीपीसीबी मानकों के अनुसार, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Share this story