कनाडा में पायलट की करतूत पर एयर इंडिया ने मांगी थी माफी, डीजीसीए ने किया स्पष्ट

WhatsApp Channel Join Now
कनाडा में पायलट की करतूत पर एयर इंडिया ने मांगी थी माफी, डीजीसीए ने किया स्पष्ट


नई दिल्‍ली, 02 जनवरी (हि.स)। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शुक्रवार को स्‍पष्‍ट किया कि कनाडा के वैंकूवर से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया फ्लाइट के पायलट को शराब पीने के आरोप में विमान से उतार दिया गया था। पायलट की इस हरकत पर एयर इंडिया ने मांफी मांगी थी, न कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने, जैसा कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विमानन नियामक डीजीसीए ने यह स्‍पष्ट करते हुए कहा है कि मीडिया के एक हिस्से में ये रिपोर्ट किया जा रहा है कि कनाडा में एयर इंडिया के एक पायलट को शराब के नशे में होने के कारण ड्यूटी से हटा दिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक पायलट के मुंह से शराब की गंध आ रही थी और बाद में उसे हिरासत में ले लिया गया। विमानन नियामक डीजीसीए ने इसे गंभीरता से लेते हुए एयर इंडिया के पायलट को ड्यूटी के लिए अनफिट घोषित कर दिया और यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी। लेकिन ऐसा नहीं है, पायलट की इस हरकत पर माफी एयर इंडिया ने जारी की थी, न कि डीजीसीए ने।

उल्‍लेखनीय है कि कनाडा के वैंकूवर से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया फ्लाइट के पायलट पर शराब पीने का आरोप था। ये मामला 23 दिसंबर का है, एयर इंडिया की फ्लाइट संख्‍या एआई186 से संबंधित है। कनाडाई अधिकारियों ने पायलट का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट लिया, जिसमें वह फेल हो गया। फिलहाल पायलट के खिलाफ जांच जारी है, जिसके पूरी होने तक उसे ड्यूटी से हटा दिया गया है। एयर इंडिया ने यात्रियों को हुई इस असुविधा के लिए माफी मांगी थी।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Share this story