एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए चेक-इन की नई सुविधा का किया ऐलान
नई दिल्ली, 30 सितंबर (हि.स.)। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने सोमवार को अपने यात्रियों के लिए चेक-इन की परेशानी को कम करने के लिए नई सुविधा का ऐलान किया है। यात्री अब दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर अपनी चेक-इन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और समय और परेशानी से बच सकते हैं। एयरलाइन ने खराब सेवाओं के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों के बीच इस सुविधा की शुरुआत की है।
कंपनी ने ‘एक्स‘ पोस्ट पर जारी एक बयान में कहा कि दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर चेक-इन करके एयरपोर्ट की भीड़ से बचें! बयान के मुताबिक एयर इंडिया की नई सेवा के साथ अब आप नई दिल्ली और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशनों पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए चेक-इन कर सकते हैं। एयर इंडिया की यह सेवा सुबह 7 बजे से लेकर रात्रि के 11 बजे तक चालू रहेगी। एयर इंडिया के साथ एक सहज यात्रा अनुभव का आनंद लें।
उल्लेखनीय है कि एयरलाइन की नवीनतम घोषणा कई यात्रियों के शिकायतों की पृष्ठभूमि में आई है, जिनमें भारतीय-अमेरिकी संगीतकार रिकी केज शामिल हैं। उन्होंने सार्वजनिक रूप से एयर इंडिया की आलोचना की थी, क्योंकि उन्हें हवाई अड्डे पर अपने अतिरिक्त सामान के भुगतान के लिए कथित तौर पर करीब एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा था।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।