वायु सेना का हॉक ट्रेनर विमान पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा में दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित

वायु सेना का हॉक ट्रेनर विमान पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा में दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित
WhatsApp Channel Join Now
वायु सेना का हॉक ट्रेनर विमान पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा में दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित


- कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया

- दुर्घटना में किसी की जान या नागरिक संपत्ति को नुकसान नहीं

नई दिल्ली, 13 फरवरी (हि.स.)। भारतीय वायु सेना का एक हॉक ट्रेनर विमान मंगलवार को प्रशिक्षण उड़ान के दौरान पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है। इस दुर्घटना में किसी की जान या नागरिक संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ है।

भारतीय वायु सेना ने एक बयान में बताया कि प्रशिक्षण उड़ान के दौरान एक हॉक ट्रेनर विमान पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। दोनों पायलट समय पर विमान से कूद गए और सुरक्षित हैं।

हॉक ट्रेनर विमान एक जेट-संचालित उन्नत ट्रेनर है, जिसका उपयोग भारतीय वायुसेना सहित दुनिया भर की वायु सेनाएं करती हैं। हॉक को उच्च प्रदर्शन वाले लड़ाकू विमानों के पायलटों को प्रशिक्षण देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें एक टेंडेम-सीट कॉकपिट व्यवस्था है, जिससे एक प्रशिक्षक पायलट अपने प्रशिक्षु के साथ उड़ान भर सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीत/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story