जनता की सेवा हमारी सरकार का लक्ष्यः केन्द्रीय मंत्री सिंधिया
सिंधिया ने सबलगढ़ में एक करोड़ रुपये से अधिक के हितलाभ किये वितरित
मुरैना, 24 जनवरी (हि.स.)। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य राजनीति करना नहीं, जनता की सेवा करना है। संपूर्ण भारत का विकास और प्रगति करना हमारा लक्ष्य है।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने बुधवार को सबलगढ़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर एक करोड़ रुपये से अधिक के हितलाभ भी वितरित किये। इस अवसर पर कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना, विधायक सरला रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती गुर्जर, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, पूर्व विधायक सूवेदार सिंह रजौधा, राकेश मावई, बाबूलाल मेवरा, गिर्राज डंडोतिया, रघुराज सिंह कंषाना सहित शहर के गणमान्य नागरिक और ग्रामीणजन उपस्थित थे।
सिंधिया ने कहा कि मेरे परिवार का इस क्षेत्र से गहरा रिश्ता रहा है इसलिए हमने इस क्षेत्र के लिए हमेशा विकास की बात की है। चुनाव के दौरान मैंने सबलगढ़ की जनता को भरोसा दिलाया था कि मैं और मेरा परिवार का लगाव इस क्षेत्र से है और सदा लगा रहेगा।
उन्होंने कहा कि ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ की जो गाड़ी आपके द्वार आई है, यह मोदी की गारंटी वाली गाड़ी है। कोई भी व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहेगा। विकास, प्रगति और प्राथमिकता डबल इंजन की सरकार दिलायेगी। देश को गरीबी मुक्त कराना प्रधानमंत्री का मकसद है। गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को भरपेट भोजन के लिए योजना लागू की गई है। निःशुल्क इलाज के लिए 30 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड दिए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में पिछले 9 वर्ष में 4 करोड़ घर गरीबों को बनाकर दिये है। किसान सम्मान निधि का पैसा 6 हजार किसानों के खातों में प्रधानमंत्री के सिंगल बटन दबाने से पूरा प्राप्त होता है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।