एम्स में एक अप्रैल से सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट

एम्स में एक अप्रैल से सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट
WhatsApp Channel Join Now
एम्स में एक अप्रैल से सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट


नई दिल्ली, 25 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एक अप्रैल से सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही भुगतान होगा। बीते दिनों मरीजों के अंतिम डिस्चार्ज बिलों पर अधिक शुल्क वसूलने की शिकायत के बाद एम्स निदेशक ने यह निर्देश जारी किए हैं।

एम्स निदेशक डॉ एम श्रीनिवास ने एम्स स्मार्ट कार्ड को 31 मार्च तक सभी प्रकार के भुगतानों के लिए एम्स नई दिल्ली में शुरू करने का निर्देश दिया है। काउंटर पर कोई नकद भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा। एम्स स्मार्ट कार्ड टॉपअप काउंटर ओपीडी, अस्पताल और केंद्रों के भीतर कई स्थानों पर संचालित होंगे।

यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक भुगतान के अलावा एम्स स्मार्ट कार्ड सभी जांचों और प्रक्रियाओं के लिए भुगतान का एक तरीका है। एम्स ने पिछले साल एक अप्रैल से पायलट प्रोजेक्ट के तहत एसबीआई बैंक के सहयोग एम्स स्मार्ट कार्ड की सुविधा शुरू की थी। इसकी मदद से विभिन्न जांच व नाश्ता एवं भोजन सहित सभी जगहों पर भुगतान किया जा रहा है। इसका पूरा रिकार्ड रहता है, जिसका ऑडिट किया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/अनूप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story