छात्रों के कौशल विकास को बढ़ावा, एआईसीटीई ने इंटर्नशाला के साथ समझौता ज्ञापन का किया नवीनीकरण
नई दिल्ली, 24 मई (हि.स.)। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) और इंटर्नशाला ने इंटर्नशिप के अवसर देने और देश भर में छात्रों के कौशल विकास को बढ़ाने के लिए अपनी रणनीतिक साझेदारी का नवीनीकरण किया है। इस एमओयू का उद्देश्य छात्रों को उनकी शैक्षणिक गतिविधियों और करियर की आकांक्षाओं के अनुरूप इंटर्नशिप में प्लेसमेंट की सुविधा प्रदान करना है।
इस अवसर पर एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रोफेसर टी.जी. सीताराम ने कहा कि इंटर्नशाला के साथ एआईसीटीई का सहयोग अकादमिक शिक्षा और वास्तविक दुनिया के बीच के अंतर को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि भारतीय युवा अपने पेशेवर विकास के लिए महत्वपूर्ण प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस प्राप्त कर सकें। हमारी सामूहिक विशेषज्ञता और व्यापक पहुंच का लाभ उठाते हुए हमारा लक्ष्य देश भर में लाखों छात्रों के लिए रोजगार क्षमता बढ़ाना और उद्योग क्षेत्र की आज की उभरती हुई मांगों से निपटने के लिए रेडी टू वर्क कार्यबल तैयार करना है।
इंटर्नशाला के सीईओ और संस्थापक सर्वेश अग्रवाल ने कहा कि यह साझेदारी उद्योग जगत और अकादमिक क्षेत्र के अंतर को पाटने और पूरे भारत में छात्रों को प्रैक्टिकल लर्निंग एक्सपीरियंस प्रदान कर भारत के 45 मिलियन से अधिक कॉलेज छात्रों को करियर के लिए तैयार करने के हमारे मिशन के अनुरूप है।
एआईसीटीई के सीसीओ डॉ. बुद्ध चन्द्रशेखर ने कहा कि एआईसीटीई इंटर्नशिप पोर्टल पर वर्ष- 2025 तक 1 करोड़ इंटर्नशिप के लक्ष्य के साथ छात्रों के लिए 48 लाख से अधिक इंटर्नशिप पोस्ट की गई हैं। इंटर्नशाला रोजाना 10,000 से अधिक इंटर्नशिप पोस्ट करता है, जिससे हमारे छात्रों को विभिन्न उद्योगों से जुड़ने और रीयल टाइम एक्सपीरिएंस प्राप्त करने का मौका मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।