कांग्रेस आलाकमान की प. बंगाल के नेताओं को नसीहत, जनता के मुद्दे उठाने के लिए सड़कों पर उतरें

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस आलाकमान की प. बंगाल के नेताओं को नसीहत, जनता के मुद्दे उठाने के लिए सड़कों पर उतरें


नई दिल्ली, 19 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस आलाकमान ने आज यहां पार्टी मुख्यालय इंदिरा भवन में पश्चिम बंगाल के पार्टी प्रभारी और अन्य नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में पश्चिम बंगाल के पार्टी पदाधिकारियों एवं अन्य नेताओं ने मौजूदा सरकार की खामियों के बारे में वरिष्ठ केंद्रीय नेताओं को अवगत कराया, ताकि बंगाल को लेकर ठोस रणनीति बने और पार्टी के नेता उस पर आगे बढ़कर काम करें।

बैठक के बाद एआईसीसी महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने बताया कि इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे। इस बैठक में पश्चिम बंगाल कांग्रेस के नेताओं ने अपनी बात रखी और केंद्रीय नेतृत्व के साथ प्रदेश के मुद्दों पर चर्चा की।

गुलाम अहमद मीर ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की खामियों के चलते आज पश्चिम बंगाल की जनता नाराज है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी की एक अहम भूमिका बनती है और इसके लिए हम योजनाबद्ध तरीके से पश्चिम बंगाल के लोगों की नुमाइंदगी करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग चाहते हैं कि राज्य में कांग्रेस पार्टी मजबूत भूमिका निभाए, इसलिए हम जनता की आवाज, उनके मुद्दे, सड़क पर उतरकर उठाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दधिबल यादव

Share this story