खरगे ने महासचिवों-प्रभारियों के साथ की मीटिंग, सीडब्ल्यूसी और डीसीसी बैठक को लेकर हुआ मंथन

WhatsApp Channel Join Now
खरगे ने महासचिवों-प्रभारियों के साथ की मीटिंग, सीडब्ल्यूसी और डीसीसी बैठक को लेकर हुआ मंथन


खरगे ने महासचिवों-प्रभारियों के साथ की मीटिंग, सीडब्ल्यूसी और डीसीसी बैठक को लेकर हुआ मंथन


नई दिल्ली, 18 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को यहां कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सभी महासचिवों और प्रभारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे। इसमें अहमदाबाद में होने वाले एआईसीसी सत्र के बारे में चर्चा की गई।

बैठक के बाद पार्टी महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने पत्रकारों को बैठक की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल को अहमदाबाद में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होगी और 9 अप्रैल को एआईसीसी का सत्र होगा। उन्होंने बताया कि 27-28 मार्च और 3 अप्रैल को इंदिरा भवन में देश के सभी जिला कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक का मकसद जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) को मजबूत बनाना और संगठन के केंद्र में लाना है। इस तरह की बैठक 16 साल बाद होने जा रही है।

जयराम रमेश ने कहा कि हमने बेलगावी की 'नव सत्याग्रह बैठक' में एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें कहा गया था कि 2025 संगठन का वर्ष होगा और 'संगठन सृजन कार्यक्रम' की घोषणा की गई थी। उसी संदर्भ में जिला कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है।

कांग्रेस महासचिव एवं गुजरात के प्रभारी मुकुल वासनिक ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को केंद्र बिंदु की तरह संगठन में जगह दी जाएगी। हमारा प्रयास रहेगा कि उनके अधिकारों को और विस्तार दिया जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के संगठन को जमीन पर और सशक्त बनाने में उनकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रहेगी। इसलिए इस विषय पर आज गहरी चर्चा हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दधिबल यादव

Share this story

News Hub