(अपडेट) एआईएडीएमके के 15 से अधिक पूर्व विधायकों ने थामा भाजपा का दामन
नई दिल्ली, 7 फरवरी (हि.स.)। लोकसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु इकाई को एआईएडीएमके के 15 पूर्व विधायक और एक पूर्व सांसद के पार्टी में शामिल होने से मजबूती मिली है। बुधवार को तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई, राज्य मंत्री एल मुरुगन, राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर की उपस्थिति में इन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
इन नेताओं ने थामा भाजपा का दामन-
गोमती श्रीनिवासन (पूर्व मंत्री और वलंगाईमन से एआईएडीएमके विधायक),पी कुलंदीवेलु (चिदंबरम लोकसभा सीट से डीएमके के पूर्व सांसद), के वादिवेल (करूर से पूर्व एआईएडीएमके विधायक), पीएस सेन्नीमलाई कंडासामी (अरवाकुरिची से पूर्व एआईएडीएमके विधायक), आर चिन्नास्वामी (सिंगनल्लूर से पूर्व एआईएडीएमके विधायक), वीआर जयरामन (थेनी से अन्नाद्रमुक के पूर्व विधायक), चैलेंजर दुरईसामी (पूर्व एआईएडीएमके विधायक कोयंबटूर दक्षिण), एमवी रथिनम (पोलाची से पूर्व एआईएडीएमके विधायक), एसएम वासन (वेदसंदूर से पूर्व एआईएडीएमके विधायक), एस मुथुकृष्णन (एआईएडीएमके के पूर्व विधायक), पीएस अरुल (भुवनगिरी से अन्नाद्रमुक के पूर्व विधायक), एनआर राजेंद्रन (कट्टूमन्नारकोइल से अन्नाद्रमुक के पूर्व विधायक), आर थंगाराजू (अंडीमादम से पूर्व कांग्रेस विधायक), एस गुरुनाथन (पलायमकोट्टई से द्रमुक के पूर्व विधायक), के बालासुब्रमण्यम (सिरकाझी से अन्नाद्रमुक के पूर्व विधायक) और ए चंद्रशेखरन (शोलावंदन से पूर्व कांग्रेस विधायक) शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।