ब्राजील के कुइआबा में आयोजित हुई जी-20 कृषि मंत्रिस्तरीय बैठक, राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने लिया भाग
नई दिल्ली, 14 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, ब्राजील में भारत के राजदूत सुरेश रेड्डी और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव (एनआरएम) फ्रैंकलिन एल खोबंग ने 12-14 सितंबर 2024 को ब्राजील के कुइआबा में आयोजित जी-20 कृषि मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लिया। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने बैठक को लेकर शनिवार जारी एक बयान में यह जानकारी दी।
मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार इस मौके पर रामनाथ ठाकुर ने ब्राजील को जी-20 की सफल अध्यक्षता तथा भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत शुरू की गई पहलों को आगे बढ़ाने के लिए बधाई दी। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को जी-20 की भावी अध्यक्षता के लिए शुभकामनाएं भी दीं। मंत्रिस्तरीय सत्रों के अलावा रामनाथ ठाकुर ने अन्य देशों के साथ भारत के कृषि संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से द्विपक्षीय बैठकें कीं। उन्होंने वैश्विक खाद्य प्रणालियों के सम्मुख आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक सामूहिक वैश्विक प्रयासों में सहयोग करने, सीखने और योगदान देने में भारत की तत्परता दोहराई।
मंत्रालय के अनुसार इस बैठक में वैश्विक कृषि के प्राथमिकता वाले चार प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा की गई। इसमें कृषि और खाद्य प्रणालियों की उनके विविध आयामों में सततता, खाद्य सुरक्षा और पोषण में अंतरराष्ट्रीय व्यापार के योगदान; सतत, सहिष्णु और समावेशी कृषि एवं खाद्य प्रणालियों में फेमिली फार्मर्स, छोटे किसानों, स्वदेशी लोगों और स्थानीय समुदायों की आवश्यक भूमिका को बढ़ाना; चौथा, स्थानीय और वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं में सतत मत्स्य पालन और एक्वाकल्चर के एकीकरण को बढ़ावा देना है।
मंत्रालय के बयान के अनुसार रामनाथ ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत कृषि विकास को प्राथमिकता देता है। हमारा दृष्टिकोण न केवल उत्पादकता पर केंद्रित है, बल्कि आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय स्थिरता सुनिश्चित करता है। किसानों की समृद्धि को बढ़ाता है और विकास के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण को मूर्त रूप देता है। उन्होंने आगे बताया कि भारत खाद्य सुरक्षा और पोषण सुनिश्चित करने के लिए विश्व के सबसे बड़े खाद्य-आधारित सुरक्षा कार्यक्रमों को लागू कर रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।