राममोहन नायडू ने शिवराज सिंह से की मुलाकात, लाल मिर्च किसानों की समस्याओं से कराया अवगत 

WhatsApp Channel Join Now
राममोहन नायडू ने शिवराज सिंह से की मुलाकात, लाल मिर्च किसानों की समस्याओं से कराया अवगत 


नई दिल्ली, 7 फ़रवरी (हि.स.)। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने शुक्रवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से कृषि भवन में मुलाकात की और आंध्र प्रदेश में लाल मिर्च किसानों के समक्ष आ रही समस्याओं पर चर्चा की। कृषि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक के दौरान उपस्थित थे।

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए राममोहन नायडू ने कहा कि आंध्र प्रदेश सरकार लाल मिर्च खरीदने की योजना बना रही है और उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री से विभिन्न योजनाओं के तहत राज्य सरकार को वित्तीय सहायता प्रदान करने का आग्रह किया। कृषि मंत्री ने आंध्र प्रदेश सरकार के अनुरोध पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। नायडू ने कहा कि उन्होंने शिवराज सिंह को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का एक पत्र सौंपा है जिसमें लाल मिर्च किसानों की समस्याओं के बारे में बताया गया है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Share this story