'अग्निपथ योजना' के विरोध में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
नई दिल्ली, 31 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस का आरोप है कि अग्निपथ योजना देश की सुरक्षा से खिलवाड़ है। इस योजना के विरोध में कांग्रेस एक फरवरी को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेगी।
इस संबंध में बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कांग्रेस कमेटी के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल (सेनि.) रोहित चौधरी ने कहा कि जंतर-मंतर पर 01 फरवरी को युवाओं के लिए हम एक बड़ा आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 'अग्निपथ योजना' देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी ने फैसला किया है कि अग्निपथ योजना के खिलाफ आवाज उठाएंगे।
चौधरी ने कहा कि अग्निपथ योजना के कारण सेना, वायु सेना और नौसेना में चयनित करीब 1.5 लाख उम्मीदवार सेना में शामिल होने से वंचित रह गए। रेगुलर सैनिक के मुकाबले अग्निवीरों की ट्रेनिंग और वेतन दोनों कम हैं। ये अग्निवीर जब सेवा से बाहर होंगे तो आने वाले वर्षों में सेना की क्षमता भी घटेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।