महाराष्ट्र और कर्नाटक के बाद मध्यप्रदेश राज्य को एमएसपी पर सोयाबीन खरीदने की दी अनुमति : शिवराज सिंह चौहान
नई दिल्ली, 11 सितंबर (हि.स.)। देश के साेयाबीन उत्पादक किसानों को अपने उत्पाद की बिक्री को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है। कृषि मंत्रालय न्यूनतम समर्थन मूल्य
(एमएसपी) पर सोयाबीन की खरीदारी करेगी। इसके लिए अभी तीन राज्यों को अनुमति दी गई है। कृषि मंत्रालय ने महाराष्ट्र और कर्नाटक राज्यों के बाद अब मध्य प्रदेश राज्य को भी एमएसपी पर सोयाबीन खरीदने की अनुमति दे दी। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में यह बात कही है।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कृषि और किसान कल्याण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमारे लिए किसानों की सेवा करना भगवान से प्रार्थना करने जैसा है। पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश के किसान परेशान थे क्योंकि सोयाबीन एमएसपी से नीचे बिक रहा था। सबसे पहले हमने महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों को एमएसपी पर सोयाबीन खरीदने की अनुमति दी।‘‘
केंद्रीय कृषि मंत्री ने आगे कहा, हमें कल (मंगलवार) रात मध्य प्रदेश सरकार से एमएसपी पर सोयाबीन खरीदने का प्रस्ताव मिला। हमने उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मध्य प्रदेश के किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, सोयाबीन एमएसपी पर खरीदा जाएगा। उन्हें उनकी मेहनत का सही दाम मिलेगा।‘‘
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।