विलेपार्ले में जैन मंदिर तोड़े जाने के विरोध में जैन समाज का प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
विलेपार्ले में जैन मंदिर तोड़े जाने के विरोध में जैन समाज का प्रदर्शन


मुंबई, 19 अप्रैल (हि.स.)। विले पार्ले में जैन मंदिर तोड़े जाने के विरोध में शनिवार को जैन समाज ने अहिंसक रैली निकालकर मुंबई नगर निगम का विरोध किया। इस रैली में मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा, स्थानीय भाजपा विधायक पराग अलवणी और जैन संत उपस्थित थे। जैन समाज ने उसी जगह पर फिर से जैन मंदिर बनाए जाने और जैन मंदिर को तोडऩे वाले मुंबई नगर निगम के सहायक आयुक्त को तत्काल निलंबित करने की मांग की है।

मंदिर के ट्रस्टी अनिल शाह ने बताया कि कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई होने वाली थी, लेकिन मुंबई नगर निगम ने कोर्ट के अंतिम फैसले का इंतजार किए बिना बुधवार को ही मंदिर तोड़ दिया। इसलिए मुंबई नगर निगम के उस अधिकारी को तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए। साथ ही जैन समाज की भावनाएं जैन मंदिर से जुड़ी हैं, इसलिए उसी जगह पर तत्काल मंदिर का निर्माण करवाया जाना चाहिए। जैन समाज की अहिंसक रैली विलेपार्ले में कांबलीवाड़ी के नेमिनाथ सहकारी आवासीय परिसर में स्थित पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन चैतालय मंदिर से शुरु हुई और अंधेरी स्थित मुंबई नगर निगम विभागीय कार्यालय पर जाकर प्रदर्शन किया। इस रैली में जैन समाज, भाजपा के साथ सर्वदलीय कार्यकर्ता भी शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

Share this story