ईडी के बाद अब सीबीआई की गिरफ्त में के. कविता
नई दिल्ली, 11 अप्रैल (हि.स.)। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेत्री के. कविता अभी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आरोपों के तहत जेल में बंद है वहीं जेल में ही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पूछताछ के लिए उन्हें गिरफ्त में ले लिया है। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने पूछताछ के लिए पहले ही अनुमति ले ली थी।
कानूनी जानकारों के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली की अदालत में के. कविता के मामले में सुनवाई है। इस दौरान सीबीआई हिरासत में लेने की मांग कर सकती है। के.कविता तेलंगाना के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के. चंद्रशेखर राव की बेटी हैं।
के.कविता काे प्रवर्तन निदेशालय ने वित्तीय अनियमितता के मामले 15 मार्च को हैदराबाद बंजारा हिल्स से गिरफ्तार किया था। उसके बाद से वे तिहाड़ जेल में बंद है। बुधवार को सीबीआई ने के. कविता से पूछताछ करने के बाद गुरुवार को गिरफ्तार किया है।
के. कविता पर दक्षिणी समूह के एक सदस्य होने का आरोप है। जिसने कथित तौर पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में शराब लाइसेंस के एवज में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी को सौ करोड़ रुपये दिए थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/अनूप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।