बांग्लादेश में कोटा प्रदर्शन : उच्चायोग ने भारतीयों को दिया यात्रा से परहेज का परामर्श
नई दिल्ली, 18 जुलाई (हि.स.)। बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ जारी प्रदर्शनों को देखते हुए भारतीय उच्चायोग ने वहां रह रहे भारतीय समुदाय और भारतीय छात्रों को परामर्श जारी कर यात्रा करने और अपनी रिहाइश से बाहर आने-जाने से परहेज करने को कहा है।
उच्चायोग ने सहायता की जरूरत पड़ने पर उच्चायोग से संपर्क करने और 24 घंटे चलने वाले आपातकालीन नंबरों पर कॉल करने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को 30 प्रतिशत आरक्षण को बहाल करने के हाई कोर्ट के फैसले के बाद प्रदर्शनों की शुरुआत हुई थी। आरक्षण को 2018 में शेख हसीना सरकार ने समाप्त कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी और मुख्य न्यायाधीश ने आश्वासन दिया है फिर भी प्रदर्शन जारी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।