अधीर रंजन चौधरी को कांग्रेस बंगाल अध्यक्ष पद से हटाया गया, शुभंकर सरकार बने नए प्रदेश अध्यक्ष
नई दिल्ली, 21 सितंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने अधीर रंजन चौधरी को पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटा दिया है। उनकी जगह एआईसीसी के सचिव शुभंकर सरकार को तत्काल प्रभाव से प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तत्काल प्रभाव से शुभंकर सरकार को बंगाल प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में अधीर चौधरी के कार्यों को भी सराहा है।
उल्लेखनीय है कि अधीर रंजन चौधरी ने हाल ही में बहरामपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव हारने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्हें टीएमसी के नए उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान ने हराया था। नई नियुक्ति के साथ, शुभांकर सरकार को एआईसीसी के सचिव के उनके वर्तमान पद से मुक्त कर दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।