अपने एक बयान के लिए अधीर रंजन चौधरी को डेरेक ओ ब्रायन से मांगनी पड़ी माफी
कोलकाता, 26 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन को विदेशी कहने के लिए शुक्रवार को उनसे खेद जताया है। कांग्रेस नेता ने डेरेक ओ ब्रायन को फोन कर उनसे माफी मांगी और एक्स पर पोस्ट भी किया कि मैंने डेरेक ओ ब्रायन को अनजाने में उनके बारे में विदेशी कहने के लिए खेद व्यक्त किया है।
सूत्रों ने कहा कि तृणमूल नेता ने माफी स्वीकार कर ली है। गुरुवार रात सिलीगुड़ी में पत्रकारों से बातचीत में चौधरी ने कहा था कि डेरेक ओ ब्रायन विदेशी हैं, वह बहुत सारी चीजें जानते हैं। उनसे पूछिए।
डेरेक ओ ब्रायन द्वारा पश्चिम बंगाल में दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत नहीं हो पाने के लिए अधीर को जिम्मेदार ठहराए जाने के बाद यह बयान आया था। ओ ब्रायन ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि बंगाल में गठबंधन के काम नहीं करने के तीन कारण हैं- अधीर रंजन चौधरी, अधीर रंजन चौधरी और अधीर रंजन चौधरीह।’’ सोशल मीडिया पर चौधरी की टिप्पणी की आलोचना हुई। टिपरा मोथा के अध्यक्ष प्रद्योत माणिक्य ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह कैसी समावेशिता है? मैं डेरेक ओ ब्रायन को जानता हूं और उनकी राष्ट्रीयता पर सवाल उठाना वास्तव में दिखा रहा है कि यह आदमी कितना बुद्धिमान है! दुख की बात है कि ऐसे लोग निर्णय लेने वाले पद पर हैं।’’
ओ ब्रायन ने कहा कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडी गठबंधन) के कई आलोचक हैं लेकिन केवल दो-भाजपा और चौधरी-ने बार-बार इस समूह के खिलाफ बोला है। ओ ब्रायन ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि चौधरी भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर काम कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।