नए वर्ष में ग्वालियर से दिल्ली और ग्वालियर से बेंगलुरु अतिरिक्त उड़ानें संचालित होंगी : ज्योतिरादित्य

नए वर्ष में ग्वालियर से दिल्ली और ग्वालियर से बेंगलुरु अतिरिक्त उड़ानें संचालित होंगी : ज्योतिरादित्य
WhatsApp Channel Join Now
नए वर्ष में ग्वालियर से दिल्ली और ग्वालियर से बेंगलुरु अतिरिक्त उड़ानें संचालित होंगी : ज्योतिरादित्य


नई दिल्ली, 18 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय नागर उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर ग्वालियर से दिल्ली और ग्वालियर से बेंगलुरु के बीच अतिरिक्त उड़ानें संचालित की जाएंगी।

ज्योतिरादित्य ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा है कि इस तरह शुरू होने वाली इन उड़ानों से यात्रियों को सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही ग्वालियर का दिल्ली एवं बेंगलुरु से जुड़ाव और मजबूत होगा।

मंत्री ने कहा कि ग्वालियर में निरंतर बढ़ती यात्री संख्या को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया के सहयोग से दिल्ली के बीच अतिरिक्त उड़ानों का संचालन होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story