इजराइल में फंसीं अभिनेत्री नुसरत भरूचा मुंबई पहुंचीं

WhatsApp Channel Join Now
इजराइल में फंसीं अभिनेत्री नुसरत भरूचा मुंबई पहुंचीं


मुंबई, 8 अक्टूबर (हि.स.)। इजराइल में फंसी अभिनेत्री नुसरत भरूचा आखिरकार रविवार को मुंबई पहुंच गई हैं। नुसरत भरुचा को भारतीय दूतावास की सहायता से मुंबई लाया गया है।

जानकारी के अनुसार नुसरत भरुचा हाईफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने के लिए इजराइल गई थीं। इजरायल पर फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह 'हमास' के हमले के बाद नुसरत भरूचा वहां फंस गई थीं। इजरायल में फंसीं नुसरत भरूचा से आखिरी बार शनिवार दोपहर 12.30 बजे संपर्क हुआ था। नुसरत की टीम ने बताया कि नुसरत वहां एक बेसमेंट में छिपी थीं। इसके बाद टीम ने भारतीय दूतावास से मदद की मांग की थी। भारतीय दूतावास के प्रयास से नुसरत भरूचा को मुंबई लाया गया है। मुंबई एयरपोर्ट पर आने के बाद नुसरत भरूचा ने मीडिया से विस्तृत बात नहीं की, सिर्फ इतना ही कहा कि 'मैं घर आ गई हूं, मुझे घर जाने दो।' अभिनेत्री नुसरत की भारत वापसी पर उनके प्रशंकों और शुभचिंतकों ने राहत मिली है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजबहादुर/सुनील

Share this story