महाराष्ट्र में पाकिस्तानियों को 48 घंटे में बाहर निकाल दिया जाएगा : मुख्यमंत्री फडणवीस

WhatsApp Channel Join Now
महाराष्ट्र में पाकिस्तानियों को 48 घंटे में बाहर निकाल दिया जाएगा : मुख्यमंत्री फडणवीस


मुंबई, 25 अप्रैल (हि.स.)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में पाकिस्तानियों की पहचान का तेज गति से शुरु है, उनकी पहचान कर सभी को 48 घंटे में बाहर निकाल दिया जाएगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर दी है।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करने का निर्णय लिया है। हमने तुरंत उनकी लिस्ट प्राप्त की है। महाराष्ट्र में उनकी पहचान की जा रही है। पुलिस स्टेशनों को सूचना दी गई है। कोई भी नागरिक पाकिस्तानी वीजा लेकर 48 घंटे से ज्यादा महाराष्ट्र में ना रुके हमने इसके प्रयास शुरू किए हैं। हम पूरी तरीके से निगरानी करेंगे एवं उनको बाहर निकालेंगे। जो लोग ज्यादा रुकेंगे। उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल जम्मू कश्मीर के पहलगांव में आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के विरुद्ध कड़े फैसले लेना शुरु कर दिया है। इसके तहत ही देश में रह रहे पाकिस्तानियों को बाहर निकालने का निर्णय लिया गया है। फडणवीस ने महाराष्ट्र में रहने वाले पाकिस्तानियों के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत कर गई दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

Share this story