कांग्रेस से निकाले गए आचार्य प्रमोद कृष्णम

कांग्रेस से निकाले गए आचार्य प्रमोद कृष्णम
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस से निकाले गए आचार्य प्रमोद कृष्णम




नई दिल्ली, 10 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

इस संबंध में पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को एक पत्र जारी कर कहा कि अनुशासनहीनता की शिकायतों और पार्टी के खिलाफ बार-बार बयानबाजी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रमोद कृष्णम को तत्काल प्रभाव से छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। यह फैसला पार्टी अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव पर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story