अनंत-राधिका की शादी में बम की धमकी देने वाला इंजीनियर गुजरात से गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
अनंत-राधिका की शादी में बम की धमकी देने वाला इंजीनियर गुजरात से गिरफ्तार


मुंबई, 16 जुलाई (हि.स.)। उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में बम की धमकी देने वाले एक 32 वर्षीय इंजीनियर को मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने मंगलवार को गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस की टीम विरल शाह को मुंबई ला रही है।

पिछले सप्ताह बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट के साथ हुई। इस मौके पर देश विदेश की जानी मानी हस्तियां उपस्थित थीं। इसी मौके पर विरल शाह ने सोशल मीडिया पर बम की धमकी संबंधित पोस्ट की थी। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था और आज पुलिस की टीम ने गुजरात के बड़ोदरा से विरल शाह को गिरफ्तार कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव / सुनीत निगम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story