सलमान खान के फार्म हाउस की जासूसी का मास्टरमाइंड हरियाणा में गिरफ्तार
मुंबई, 17 अक्टूबर (हि.स.)। पनवेल में फिल्म अभिनेता सलमान खान के फार्म हाउस की जासूसी के मास्टरमाइंड सुख्खा सिंह को नवी मुंबई पुलिस ने गुरुवार को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार किया है। पनवेल पुलिस सुख्खा सिंह को मुंबई लाकर पूछताछ करेगी।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नितिन ठाकरे ने कहा, हम ट्रांजिट रिमांड हासिल करने की प्रक्रिया में हैं और आगे की जांच करेंगे। पुलिस को शक है कि सुख्खा सिंह ने सलमान खान पर हमले की योजना बनाने और फार्म हाउस की टोह लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस मामले में यह छठवीं गिरफ्तारी है। इससे पहले पनवेल पुलिस इस मामले में धनंजय तापसिंह उर्फ अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ नाहवी, वापसी खान उर्फ वसीम चिकना, रिजवान खान और दीपक हवासिंह उर्फ जॉन (30) को गिरफ्तार कर चुकी है।
दरअसल, पुलिस को 14 अप्रैल को सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास पर फायरिंग के बाद खान परिवार को उनके पनवेल स्थित फार्म हाउस पर जासूसी करने की जानकारी मिली थी। इस पर सलमान खान ने 24 अप्रैल को नवी मुंबई के पनवेल शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। इस मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने अब तक पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में 21 जून को मजिस्ट्रेट कोर्ट में 350 पन्नों का आरोप पत्र सौंपा था। सभी पर बिश्नोई गैंग से संबंध होने का आरोप है।
-------------------------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।