आय से अधिक संपत्ति मामले में एसीबी के श्रीनगर और पुलवामा में छह स्थानों पर छापे

WhatsApp Channel Join Now

श्रीनगर, 10 जनवरी (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (एसएससीएल) के वरिष्ठ अधिकारियों से जुड़े आय से अधिक संपत्ति मामले में श्रीनगर और पुलवामा जिलों में छह स्थानों पर व्यापक छापेमारी की है।

सूत्रों ने बताया कि छापेमारी स्मार्ट सिटी परियोजना के मुख्य वित्तीय सलाहकार और कार्यकारी अभियंता को निशाना बनाकर की गई। उन्होंने कहा कि वित्तीय अनियमितताओं और आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों की जांच के तहत शाल्टेंग और ताकनवारी क्षेत्रों सहित कई आवासों पर छापेमारी की गई। छापेमारी फिलहाल जारी है।---------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Share this story