तेलंगाना राज्यसभा उपचुनाव: सिंघवी ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया पर्चा

WhatsApp Channel Join Now
तेलंगाना राज्यसभा उपचुनाव: सिंघवी ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया पर्चा


तेलंगाना राज्यसभा उपचुनाव: सिंघवी ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया पर्चा


हैदराबाद, 19 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने तेलंगाना से आगामी राज्यसभा उप चुनाव के लिए सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क, मंत्री श्रीधर बाबू, पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी, तुम्मला नागेश्वर राव, उत्तम कुमार रेड्डी, कांग्रेस विधायक, एमएलसी, सांसद और राज्य मामलों की पार्टी प्रभारी दीपादास मुंशी मौजूद रहे।

रविवार देर शाम हैदराबाद में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में अभिषेक मनु सिंघवी का नाम घोषित किया गया था।

नौ राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों पर 3 सितंबर को उप चुनाव होंगे। हाल के आम चुनावों में राज्यसभा सदस्य पीयूष गोयल, सर्बानंद सोनोवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कामाख्या प्रसाद, विवेक ठाकुर, राजेभोसले, बिप्लब कुमार देब (भाजपा), मीसा भारती (राजद), दीपेंद्र सिंह हुडा, केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस) लोकसभा के लिए चुने गए। इन सभी ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

तेलंगाना से राज्यसभा सदस्य रहे के. केशा राव भी कांग्रेस में शामिल हो गए और पद से इस्तीफा दे दिया। इन 12 रिक्तियों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि इस महीने की 21 तारीख है।

केंद्रीय कांग्रेस नेतृत्व ने अभिषेक मनु सिंघवी को तेलंगाना से अपना उम्मीदवार तय कर लिया है। वह लंबे समय से पार्टी की सेवा कर रहे हैं। 2001 से वे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहे हैं। वह दो बार राज्यसभा के सदस्य रहे। इस साल मार्च में हुए राज्यसभा चुनाव में उन्होंने हिमाचल प्रदेश से चुनाव लड़ा लेकिन भाजपा उम्मीदवार के मुकाबले वह हार गए।

हिंदुस्तान समाचार/नागराज

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story