ममता इंडी गठबंधन की नेता बनने के लिए सबसे योग्यः अभिषेक बनर्जी

WhatsApp Channel Join Now
ममता इंडी गठबंधन की नेता बनने के लिए सबसे योग्यः अभिषेक बनर्जी


नई दिल्ली, 16 दिसंबर (हि.स.)। तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की इंडी गठबंधन के नेता के तौर पर दावेदारी का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि ममता सबसे वरिष्ठ नेता हैं एवं भाजपा और कांग्रेस दोनों को हराकर आगे बढ़ी हैं।

तृणमूल सांसद ने आज संसद परिसर में कहा कि ममता बनर्जी की दावेदारी पर इंडी एलायंस बैठक कर विचार करेगा। वो सबसे वरिष्ठ हैं, तीन बार की मुख्यमंत्री और तीन बार की सांसद हैं। केन्द्र सरकार में कई मंत्री पद संभाल चुकी हैं।

ममता के क्षेत्रीय पार्टी से होने के कांग्रेस के बयान पर अभिषेक बनर्जी ने कहा कि भले ही तृणमूल क्षेत्रीय पार्टी है लेकिन पार्टी भाजपा और कांग्रेस दोनों से लड़कर आगे बढ़ी है। जनता से समर्थन मिला है। भाजपा से इस बार 6 सांसद तृणमूल ने छीने हैं। हमारा भाजपा के खिलाफ स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर है।

बनर्जी ने ईवीएम पर सवाल खड़े करने पर भी कांग्रेस को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से मिलकर अपनी शिकायतों को हमें रखना चाहिए। चुनावों के दौरान ईवीएम से जुड़े सभी विषयों पर ध्यान देना चाहिए। बिना किसी पुख्ता सबूत के बयान देने के कुछ नहीं होगा।

उल्लेखनीय है कि इंडी गठबंधन फिलहाल कांग्रेस के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है, जिसके नेता राहुल गांधी हैं। राहुल गांधी के नेतृत्व में लगातार देश में विपक्ष को हार का मुंह देखना पड़ रहा है, जिसके चलते गठबंधन में विरोध के स्वर उठ रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Share this story