आम आदमी पार्टी ने जारी की दूसरी सूची

WhatsApp Channel Join Now
आम आदमी पार्टी ने जारी की दूसरी सूची


नई दिल्ली, 10 सितंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) ने मंगलवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इसमें पार्टी ने 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। आआपा ने अब 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 90 सीटों में से 29 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।

आआपा की ओर से दूसरी सूची जारी करने का अर्थ है कि आआपा और कांग्रेस के बीच राज्य में गठबंधन की संभवना लगभग समाप्त हो गई है और दोनों पार्टियां अकेले चुनावी मैदान में उतरेंगी। साढौरा से रीता बामनिया, थानेसर से कृष्ण बजाज, इंद्री से हवा सिंह, रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर, आदमपुर से भूपेन्द्र बेनीवाल, बरवाला प्रो छतर पाल सिंह, बावल से जवाहर लाल, फरीदाबाद से प्रवेश मेहता और तिगांव से आभाष चंदेला को उम्मीदवार बनाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story