केजरीवाल के गिरते स्वास्थ्य को लेकर आईएनडीआई गठबंधन करेगा रैली : आआपा

WhatsApp Channel Join Now
केजरीवाल के गिरते स्वास्थ्य को लेकर आईएनडीआई गठबंधन करेगा रैली : आआपा


नई दिल्ली, 25 जुलाई (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) का कहना है कि आईएनडीआई गठबंधन के सहयोगी दल 30 जुलाई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तिहाड़ जेल में बिगड़ती तबीयत के खिलाफ रैली करेंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 21 मार्च से शराब नीति घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में रखकर मारना चाहती है। पार्टी का कहना है कि मुख्यमंत्री का वजन और शुगर लेवल लगातार गिर रहा है।

आआपा का कहना है कि केजरीवाल के गिरते स्वास्थ्य का मुद्दा उठाने के लिए इंडिया ब्लॉक 30 जुलाई को जंतर-मंतर पर एक बड़ी रैली करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story