उत्तराखंड सुरंग हादसे पर आम आदमी पार्टी ने उठाए सवाल, कहा- राज्य सरकार ले हादसे की जिम्मेदारी

उत्तराखंड सुरंग हादसे पर आम आदमी पार्टी ने उठाए सवाल, कहा- राज्य सरकार ले हादसे की जिम्मेदारी
WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड सुरंग हादसे पर आम आदमी पार्टी ने उठाए सवाल, कहा- राज्य सरकार ले हादसे की जिम्मेदारी


नई दिल्ली, 23 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड के सिलक्यारा में हुए सुंरग हादसे पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाया है। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को यहां कहा कि उत्तराखंड में हुए हादसे में 41 श्रमिकों की जिन्दगी फंस गई है। इस घटना की जिम्मेदारी उत्तराखंड सरकार को लेनी चाहिए।

उन्होंने सवाल उठाए कि इतने बड़े निर्माण कार्य में इस तरह का हादसा हुआ कैसे? इतने बड़े निर्माण कार्य से पहले मिट्टी की जांच और दूसरे सभी बचाव के उपाय किए जाने चाहिए थे। इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के नाम सामने आने चाहिए।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पिछले दिनों भी इस तरह के हादसे हुए हैं, इसके बावजूद उत्तराखंड सरकार सावधानी नहीं बरती। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ये तो सिर्फ इत्तेफाक है कि श्रमिक सुरक्षित हैं लेकिन राज्य सरकार को इस घटना की जांच करानी चाहिए। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के सिलक्यारा में 12 नवंबर को 41 श्रमिक सुरंग में भूस्खलन होने के बाद से वहां फंस गए हैं। उन्हें सुरंग से निकालने के लिए राज्य और केंद्र सरकार तथा अन्य एजेंसियां युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story