सीएम हाउस में पिटाई को साबित करने के लिए पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट कराने को तैयार : स्वाति मालीवाल

सीएम हाउस में पिटाई को साबित करने के लिए पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट कराने को तैयार : स्वाति मालीवाल
WhatsApp Channel Join Now
सीएम हाउस में पिटाई को साबित करने के लिए पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट कराने को तैयार : स्वाति मालीवाल


- राज्यसभा सीट छोड़ने पर बोलीं स्वाति मालीवाल, किसी भी हाल में इस्तीफा नहीं दूंगी

- पिटाई के बाद पार्टी सदस्यों ने बिल्कुल अकेला छोड़ दिया

नई दिल्ली, 23 मई (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री आवास में 13 मई को उनके साथ हुई कथित मारपीट का दुखद अनुभव मीडिया से साझा किया। उन्होंने कहा कि वह मदद के लिए चिल्ला रही थीं लेकिन कोई उनकी मदद के लिए नहीं आया।

स्वाति ने गुरुवार को एक एजेंसी को दिये साक्षात्कार में कहा कि वह अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार के खिलाफ लगाए गए पिटाई के आरोप पर कायम हैं। वह अपने दावों को साबित करने के लिए पुलिस द्वारा पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि उनकी चोट के दावे पहले ही एमएलसी (मेडिको-लीगल केस) रिपोर्ट यानी मेडिकल रिपोर्ट से प्रमाणित हो चुके हैं।

मालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराने के बाद वह पार्टी में अलग-थलग पड़ गई हैं। पूरी मशीनरी और ट्रोल तंत्र को मेरे खिलाफ खड़ा कर दिया गया है। स्वाति पार्टी से कोई समर्थन नहीं मिलने की बात करते हुए भावुक हो गईं और कहा कि मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि पूरी पार्टी इस तरह बिभव के समर्थन में क्यों आ गई है। यह मेरी पार्टी है, जो हमारे खून-पसीने से बनी है। आज मैं बहुत दुखी और अकेली हूं।

उन्होंने निराशा के साथ कहा कि यह भी सच है कि इतना सब कुछ होने के बावजूद आज तक मुझे अरविंद केजरीवाल का कोई फोन नहीं आया और न ही वह मुझसे मिले हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद आरोपितों को बचा रहे हैं।

स्वाति ने दावा किया कि पार्टी के सभी सदस्यों को उनका चरित्र हनन करने के लिए कहा गया है। उन्होंने आश्चर्य जताया कि यहां तक कि दिल्ली की मंत्री आतिशी भी आरोप लगा रही हैं कि स्वाति ‘भाजपा एजेंट’ हैं और दिल्ली के सीएम के खिलाफ साजिश में शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि घटना के बाद आआपा सांसद संजय सिंह उनके घर आए और उनसे मुलाकात की थी। वह इस बात से सहमत हुए कि उनके साथ मारपीट की गई थी। स्वाति ने कहा कि मुझे बताया गया कि पार्टी बिभव कुमार के खिलाफ कार्रवाई करेगी, इसलिए मुझसे पुलिस में शिकायत नहीं करने के लिए कहा गया। अगले दिन मैंने जब बिभव को लखनऊ में अरविंद केजरीवाल के साथ देखा, फिर मैंने शिकायत दर्ज करने का फैसला किया।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह सुनीता केजरीवाल और दिल्ली की मंत्री आतिशी से समर्थन की उम्मीद कर रही हैं, स्वाति मालीवाल ने कहा, “आज मेरे साथ हुआ है कल पता नहीं किसके साथ होगा। ऐसे ताकतवर लोगों के खिलाफ लड़ने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए। आज मैंने लड़ने की वो हिम्मत दिखाई है लेकिन हां ये सच है कि मैं बिल्कुल अकेली हूं। मेरा मानना है कि हर महिला को महिलाओं के साथ खड़ा होना चाहिए। ऐसे में मैं क्यों बर्बाद हो जाऊंगी मैं झूठ बोलती हूं? ऐसे समय में आम आदमी पार्टी की महिलाएं मेरे साथ नहीं खड़ी हैं, मुझे बहुत बुरा लग रहा है।

इन अटकलों पर कि इस घटना के पीछे उनकी राज्यसभा सीट हो सकती है, उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मेरी राज्यसभा की सीट चाहिए थी तो वो मुझसे प्यार से कहते, मैं उनके लिए जान भी दे देती। ये मेरे लिए बहुत छोटी बात है। लेकिन इस मारपीट की घटना के बाद तो अब चाहे दुनिया की कोई भी शक्ति लग जाए, मैं अब किसी हाल में इस्तीफा नहीं दूंगी। स्वाति ने कहा कि वह देश की सबसे कम उम्र की सांसद हैं और कड़ी मेहनत करेंगी और अब एक आदर्श सांसद बनेंगी।

आआपा सांसद ने कहा कि बिभव कुमार अरविंद केजरीवाल के सबसे बड़े राजदार और सबसे करीब आदमी हैं। वह कोई साधारण पीए नहीं हैं। अगर आप उनका घर देखेंगे तो उनका घर इतना आलीशान है, उन्हें ऐसा घर दिया गया है, यहां तक कि दिल्ली में किसी मंत्री को भी ऐसा घर नहीं मिला है, इसलिए वह बहुत प्रभावशाली हैं और इस समय पूरी पार्टी में वह एक शक्तिशाली व्यक्ति हैं और पूरी पार्टी उनसे डरती है।

घटना के वायरल वीडियो को स्वाति ने एडिटेड बताया और कहा कि वह पूरी घटना का ना होकर सिलेक्टिव अंश है। उन्होंने कहा कि यह वीडियो विभव ने ही बनाया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story