जामनगर में आप विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका गया, हमलावर हिरासत में

WhatsApp Channel Join Now
जामनगर में आप विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका गया, हमलावर हिरासत में


जामनगर, 5 दिसंबर (हि.स.)। जामनगर में आम आदमी पार्टी की गुजरात जोड़ो यात्रा के दौरान बड़ा हंगामा हुआ। विसावदर के आम आदमी पार्टी विधायक गोपाल इटालिया जब सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी एक युवक ने मंच के पास पहुंचकर उन पर जूता फेंक दिया। मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने हमलाकर को पकड़कर पीटा और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। युवक की चोटों के चलते उसे जामनगर जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आम आदमी पार्टी द्वारा जामनगर में बाइक रैली और सभा आयोजित की गई थी, जिसमें कांग्रेस के कई नेताओं के आप में शामिल होने के बाद माहौल राजनीतिक रूप से गरम था। इसी कार्यक्रम के दौरान यह घटना हुई।

जूता फेंकने वाले युवक ने अपना नाम छत्रपालसिंह जाडेजा बताया और कहा कि पूर्व में मंत्री रहे प्रदीपसिंह जाडेजा पर गोपाल इटालिया द्वारा जूता फेंकने की घटना से उसे गुस्सा था। उसने उसी का बदला लेने के लिए यह कदम उठाने की बात स्वीकारी।

इस बीच विधायक गोपाल इटालिया ने आरोप लगाया कि पुलिस हमलावर को बचाने दौड़ी थी। जबकि पुलिस ने हमलावर को हिरासत में लेकर उसका बयान दर्ज किया है, जिसमें उसने अपने ऊपर हमला करने वालों के नाम भी बताए हैं। पुलिस उसी दिशा में आगे की कार्रवाई कर रही है।

आप पार्टी के सूरत के नेता मनोज सोरठिया ने इस घटना की कड़ी निंदा की और भाजपा पर हमला करवाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इटालिया किसानों, युवाओं और महिलाओं की आवाज उठाते हैं, इसलिए भाजपा उनकी आवाज दबाना चाहती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे

Share this story